ये सब रंग तेरे महाशक्ति माया ।
Shri Usha Mata Ji Bhakti Geet |
भक्ति गीत
ये सब रंग तेरे महाशक्ति माया ।
महाशक्ति माया महाशक्ति माया ।
ये सब रंग तेरे महाशक्ति माया ।
तू चाहे तो पल भर में अर्श चढ़ा दे ।
तू चाहे तो पल भर में दर् दर् रुला दे ।
बनाना मिटाना तो आप बनाया । ये सब रंग तेरे
तू चाहे तो पल भर में जन्म दिला दे ।
तू चाहे तो पल भर में जहां से उठा ले ।
ये लाना उठाना तो आप बनाया । ये सब रंग तेरे
तू चाहे तो रंक को राजा बना दे ।
तू चाहे तो राजे को खप्पर फड़ा दे ।
ये बनाना चढ़ाना तो आप बनाया । ये सब रंग तेरे
किसी को तो दिए महल और गाड़ी ।
कोई चलता पैदल किसी की है गाड़ी ।
किसी को तू ने सड़क पर सुलाया । ये सब रंग तेरे
किसी को तो दीने माँ धन के भंडारे ।
कोई दुख की चक्की में पिसते बिचारे ।
किसी को तूने मोहताज बनाया । ये सब रंग तेरे
कहीं पर बालू तपे बीच थल दे ।
कहीं पर है सुंदर फुहारे ही चल दे |
कहीं पर मां तूने नीर बहाया । ये सब रंग तेरे
एक फूल खिलता है खिल खिल के हंसता,
कोई है दुखा दे गारे में फासदा ।
खिला कोई, कोई अनखीला ही मुरझाया । ये सब रंग तेर
ब्रह्मा और विष्णु भी लिख लिख कह गए ।
इंद्र और बोला भी लिख लिख रह गए ।
पर्दे में सारा या खेल रचाया ।
ये सब रंग तेरे महाशक्ति माया ।
ये सब रंग तेरे महाशक्ति माया ।
परम पूजनीय श्री ऊषा माता जी महाराज।
श्री श्री 1008 मुकुटमणि श्री ऊषा माता मंदिर।
Comments